मन की कुछ अनकही बात !!
कभी-कभी लगता है कि ज़िंदगी में मैं बस failure बनकर रह गई हूँ। जितना strong दिखने की कोशिश करती हूँ, अंदर से उतनी ही जल्दी टूट जाती हूँ। लोग कहते हैं “लड़की को मज़बूत होना चाहिए” तुम मजबूत हो ऐसे हर ladki को होना चाहिए — पर कोई ये नहीं समझता कि मज़बूत दिखने और सच में मज़बूत रहने में कितना फर्क होता है। अपनों के लिए हम चाहे जितना कर लें, हमेशा कम ही पड़ जाता है। माता-पिता की उम्मीदें, समाज की इज़्ज़त, ज़िम्मेदारियों का बोझ — इन सबके बीच बेटी के अपने सपनों की कोई कीमत नहीं रह जाती। बचपन से सुनते आए हैं — “पढ़ाई करो, आगे बढ़ो, अपने सपने पूरे करो”। पर जैसे ही जिम्मेदारियों का नाम आता है, वही सपने कहीं पीछे छूट जाते हैं। खासकर लड़कियों के लिए — उनका career उतना important नहीं माना जाता, उनकी education सिर्फ शादी तक की qualification बन जाती है,क्योंकि तुम्हें सब कुछ ही कुछ कुछ kyu नहीं आता हो तुम हर क्षेत्र में माहिर हो या खुद को हर प्रस्थिति में ढ़लने आता हो! तुम्हारे पास कितना ज्ञान है , अपने अंदर कितना कुछ संजोये है, कोई उसे नहीं देखता या देखना चाहता है ,पर सभी को...